जय हिन्द मित्रों 

    आशा है आप सभी स्वस्थ होंगे ।हमारे देश में एक वाक्य जो प्रचलित है -किसी चीज़ की कमी आविष्कार की जननी होती है ।चूंकि हम सभी विद्यार्थी हैं एवं अध्ययन अध्यापन कार्य करने के साथ जो हमें समझ में आता है उसे एक लेखनी(Notes) बना कर रखते जाते हैं ।जीवन में विभिन्न  परिष्तिथियों के कारण प्रतिदिन का दिनचर्या असमान होना स्वाभाविक है ।ऐसी स्तिथि में हमारे कई मित्र अपना notes अविरत रूप से किसी विशेष दिन को नहीं बना पाते  ।ऐसी स्तिथि में उन्हें किसी मित्र से संपर्क करना पड़ता है ।अगर मित्र को कोई अन्य कार्य हो तो कुछ समय प्रतिक्षा  करना पड़ता है ।समय का यह व्यर्थ होना मन में एक दुख उत्पन्न करता है ,परिणामतः न कोई अन्य कार्य कर पाते हैं और न ही हमसे प्रतिछा होता है ।इन परिष्तिथियों का प्रेक्षण करने के पश्चात हम यह ब्लॉगिंग वेबसाइट खोले है ,याहं हम अपने से जो भी जानकारी होगा प्रदान करने का प्रयास करेंगे 


इसके अतिरिक्त एक अन्य विषय जिसे संज्ञान में लेने की आवश्यकता है।


जब हम किसी कक्षा  में नव प्रवेश लेते हैं तो प्रथमतः प्रारम्भ कहाँ से किया जाए समझ नहीं आता ,इस   समय में अगर किसी जेष्ठ (सीनियर) का नोट्स  प्राप्त हो जाता है तो समझने में आसानी होती है ।


इस हेतु भी भविष्य में आने वाले नए विद्यार्थियों हेतु  यह website  उपयोगी होगा ।


यही विचार के साथ यह वेबसाइट खोल गया है .....इसमे कुछ त्रुटियां हों तो उसे ध्यान न देवें 

           

                                 ~ श्रीकान्त चैनी